अग्निवीर की परीक्षा की तैयारी और लेटेस्ट न्यूज के लिए ज्वाइन करें टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें

Agniveer Salary Per Month: जानें अग्निपथ योजना से भर्ती होने वाले अग्निवीर को Army, Air Force और Navy में कितनी सैलरी मिलेगी?

Agnipath Scheme Salary Pakage Per Month In Hindi अग्निवीर जो संविदा पर भर्ती किए जायेंगे सरकार उनको महीने की कितनी सैलरी देगी और उनको सेवा निधि जायेगी

Agniveer Salary Per Month Indian Army, Navy, Air Force In Hindi

सभी अग्निवीरों को पहले साल ₹30,000 और दूसरे साल ₹33,000 तीसरे साल ₹36,500 और आखिरी और चौथे वर्ष ₹40,000 सैलरी दी जाएगी।

life insurance For Agneepath Agniveer | अग्निवीर के लिए जीवन बीमा

सभी अग्निवीरो को गैर अंशदायी ₹48 लाख का जीवन बीमा कवर दिया जायेगा।

Service Fund Package For Agniveer | सेवानिधी पैकेज अग्निवीर के लिए

Air Force, Army और Navy में भी सभी को रिटारमेंट पर टैक्स फ्री ₹11 लाख 71 हजार सेवा निधि पैकेज दिया जायेगा। जो आपकी सैलरी में से हर महीने 30% करेगा।

सभी अग्निवीरों को सेनाओं की स्वास्थ्य सुविधा और कैंटीन सुविधा भी दी जाएगी।

सभी अग्निवीरों को 4 साल बाद एक सेवा निधि पैकेज का भुगतान किया जायेगा जो आपकी सैलरी में से 30% कटेगा और जितना आपका कटेगा उतना ही सरकार भी आपके सेवा निधि में जमा करवाएगी। हर महिनें 30 फीसदी कटकर ये निधि ₹5.02 लाख की बनती है और इसमें सरकार का मिला दें तो ₹5.02 लाख और इसका ब्याज मिलकर ₹11.71 बनेगा। जो आपको रिटायरमेंट के समय दिया जायेगा।
अग्निवीर का इन-हैंड (हर महिनें) वेतन क्या है?

अग्निवीर को पहले साल ₹21000 और दूसरे साल ₹23100 तीसरे साल ₹25,580 और आखिरी और चौथे साल ₹28000 वेतन दिया जाएगा।

अग्निवीर के लिए सेवा निधि पैकेज क्या है?

सेवा में 4 वर्ष पूरे होने पर, अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपये के एकमुश्त 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा। जो उनकी सैलरी में से 30% काटा जायेगा और उतना ही उनको सरकार देगी।

मैं अलवर का रहने वाला हू, और मैं आर्ट से स्नातक कर चुका हूं। jokeswithnishu@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें