Agniveer Salary Per Month Indian Army, Navy, Air Force In Hindi
सभी अग्निवीरों को पहले साल ₹30,000 और दूसरे साल ₹33,000 तीसरे साल ₹36,500 और आखिरी और चौथे वर्ष ₹40,000 सैलरी दी जाएगी।
life insurance For Agneepath Agniveer | अग्निवीर के लिए जीवन बीमा
सभी अग्निवीरो को गैर अंशदायी ₹48 लाख का जीवन बीमा कवर दिया जायेगा।
Service Fund Package For Agniveer | सेवानिधी पैकेज अग्निवीर के लिए
Air Force, Army और Navy में भी सभी को रिटारमेंट पर टैक्स फ्री ₹11 लाख 71 हजार सेवा निधि पैकेज दिया जायेगा। जो आपकी सैलरी में से हर महीने 30% करेगा।
सभी अग्निवीरों को सेनाओं की स्वास्थ्य सुविधा और कैंटीन सुविधा भी दी जाएगी।
सभी अग्निवीरों को 4 साल बाद एक सेवा निधि पैकेज का भुगतान किया जायेगा जो आपकी सैलरी में से 30% कटेगा और जितना आपका कटेगा उतना ही सरकार भी आपके सेवा निधि में जमा करवाएगी। हर महिनें 30 फीसदी कटकर ये निधि ₹5.02 लाख की बनती है और इसमें सरकार का मिला दें तो ₹5.02 लाख और इसका ब्याज मिलकर ₹11.71 बनेगा। जो आपको रिटायरमेंट के समय दिया जायेगा।
अग्निवीर का इन-हैंड (हर महिनें) वेतन क्या है?
अग्निवीर को पहले साल ₹21000 और दूसरे साल ₹23100 तीसरे साल ₹25,580 और आखिरी और चौथे साल ₹28000 वेतन दिया जाएगा।
अग्निवीर के लिए सेवा निधि पैकेज क्या है?
सेवा में 4 वर्ष पूरे होने पर, अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपये के एकमुश्त 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा। जो उनकी सैलरी में से 30% काटा जायेगा और उतना ही उनको सरकार देगी।
आपको ये पोस्ट भी पसंद आएगी :
- वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई | Indian Air Force Agniveer Recruitment 2022 @agnipathvayu.cdac.in
- अग्निपथ योजना: भारतीय वायु सेना अग्निवीर पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न 2022 | Indian Airforce Agniveer Syllabus & Exam Pattern 2022 Pdf Download In Hindi
- Agnipath Yojana: सैन्य भर्ती योजना से किसे होगा लाभ जानें पूरी जानकारी