अग्निवीर की परीक्षा की तैयारी और लेटेस्ट न्यूज के लिए ज्वाइन करें टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें

Agniveer Airforce For Female: क्या लड़कियां भी एयरफोर्स में अग्निवीर बन सकती है?

अग्निपथ योजना के बाद सभी के मन में सवाल है की क्या महिलाएं (Females) भी अग्निवीर बनकर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में अपनी सेवाएं दे सकती है।
क्या महिलाएं भी अग्निवीर में Career बना सकती है?

इस सवाल का जवाब है, हां महिलाएं भी भारतीय वायु सेना में अपना Career बना सकती है और अग्निवीर बनकर सेवाएं दे सकती है।

महिलाओं के लिए भी वही नियम लागू होगा जो पुरुषों के लिए होता है हालांकि उन्हें लंबाई इत्यादि में छूट दी जा सकती है। महिलाओं में भी 25% को परमानेंट रखा जायेगा बाकी को रिटायरमेंट कर दिया जायेगा।

अग्निवीर योजना में जिन महिलाओं को भर्ती किया जायेगा उनको एयर वूमन पद के लिए योग्य माना जायेगा।

अगर आपका अग्निवीर बनने या अग्निपथ योजना के बारे में कोई भी सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूंछ सकते है और हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करके अपनी तैयारी जारी रखें।

Telegram Channel Join करें
मैं अलवर का रहने वाला हू, और मैं आर्ट से स्नातक कर चुका हूं। jokeswithnishu@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें