केंद्र सरकार ने नई सैन्य भर्ती योजना को जबसे लागू किया है इसका विरोध देखने को मिल रहा है खासकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में इसके खिलाफ हिसंक प्रदर्शन भी देखा गया।
अग्निपथ योजना क्या है?
अग्निपथ योजना रक्षा मंत्रालय की लाई गई नई योजना है जिसके तहत भारतीय सेना के तीनों अंगो थल सेना, वायु सेना, और नौसेना में लोगो की वजन, एयरमैन और नाविक के पदों पर भर्ती हो सकेगी। उनका कार्यकाल 4 साल का होगा और इन जवानों को अग्निवीर कहा जायेगा। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती की अन्य प्रक्रियाएं खत्म कर दी जाएगी। अगर आपकी उम्र 17.5 साल से 21 वर्ष प्रथम वर्ष 23 तक है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
तीनों सेनाओं के अफसरों की बहाली भी अग्निपथ योजना के तहत की जाएगी?
ऐसा नहीं होगा यह योजना अफसर रैंक के सैन्य कर्मियों के लिए नही है। उनकी भर्ती के लिए मौजूदा अलग अलग भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी।
इस योजना के तहत कितने जवानों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा?
सैन्य मामलों के विभाग के अनुसार पहले साल यानी इस साल तीनों सेनाओं में 46000 अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे। अगले 4 सालो के दौरान यह संख्या 50000 तक पहुंच सकती है।
तीनों सेनाओं में कितने खाली पद है और क्या इस योजना से इन्हे भर दिया जायेगा?
दिसंबर 2021 तक थल सेना में 97177 और वायु सेना में 4850 और नौसेना में 11166 पद खाली हैं।
अगर आप अग्निवीर की तैयारी कर रहे है तो आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हैं जिसपर आपको अग्निवीर से संबंधित खबरें और नोट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Telegram ज्वाइन करेंक्या अग्निवीरों के लिए काम करने की शर्तें और भत्ते अन्य जवानों से अलग होंगे?
सेना के तीनों अंगो ने इसका जवाब देते हुए कहा की काम करने की शर्तें हो या हर तरह के भत्ते हो चाहे वो दुर्गम क्षेत्रों में काम करने वाला या या राशन या यूनिफॉर्म या यात्रा के भत्ते हो सब के सब पहले के जवानों जैसे होंगे।
क्या अग्निवीर 4 साल की नौकरी करने के बाद तनखवा और कैंटीन के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के हकदार होंगे?
सेवा के दौरान अग्निवीरों को कैंटीन और हेल्थ सुविधाएं मिलती रहेंगी जो सेना के जवानों को मिलती है। लेकिन एक बार 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद उन्हें ना तो पैंशन मिलेगी ना किसी प्रकार की ग्रेच्युटी मिलेगी और ना ही पूर्व सैनिकों की तरह कैंटीन और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। यहां तक। की अग्निवीरो को पूर्व सैनिकों का दर्जा भी नही मिलेगा।
क्या अग्निवीरो को प्रमोशन मिल पाएगा?
सेना में अग्निवीर एक अलग रैंक होगी नियम के मुताबिक जो अग्निवीर सेना में नियमित हो जायेंगे। उनको अन्य प्रकार का प्रमोशन भी दिया जा सकेगा।
क्या अग्निवीर अलग बैज पहनेंगे और क्या उन्हे नियमित जवानों की तरह सम्मान दिए जा सकेंगे?
हां, नियमित जवानों से अलग दिखने के लिए अग्निवीरो को अलग बैज ड्रेस पर दिया जायेगा और उनको सेवा करते समय बाकी जवानों की तरह सम्मान और पुरस्कार मिल सकेंगे।
क्या अग्निवीरों को जोखिम वाली जगह जैसे सियाचिन या पनडुब्बी में तैनात किया जा सकेगा?
तीनो सेनाओं ने साफ कर दिया है की इनकी तैनाती और ट्रांसफर में कोई अंतर नही किया जायेगा। जे
- Agniveer Salary Per Month: जानें अग्निपथ योजना से भर्ती होने वाले अग्निवीर को Army, Air Force और Navy में कितनी सैलरी मिलेगी?
- वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई | Indian Air Force Agniveer Recruitment 2022 @agnipathvayu.cdac.in
- अग्निपथ योजना: भारतीय वायु सेना अग्निवीर पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न 2022 | Indian Airforce Agniveer Syllabus & Exam Pattern 2022 Pdf Download In Hindi